PTET Exam 2025, Online Form, PTET 2025 Official Website, Exam Form, PTET 2025 Online, PTET Exam Test Series, PTET Admit Card, PTET 2025 Result
नमस्कार दोस्तों,
Rajasthan PTET 2025 की परीक्षा का आयोजन कोटा स्थित वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी करेगा. 2 एवं 4 वर्षीय बी एड प्रोग्राम के लिए आप PTET 2025 का फॉर्म अवश्य भरे. PTET के बारे में सारी जानकारी लेकर हम आये हैं. इस बार PTET 2025 परीक्षा की सारी जिम्मेदारी कोटा खुला विश्वविद्यालय की है जिसमें परीक्षा से लेकर कॉलेज अलॉटमेंट तक सारी प्रक्रिया शामिल हैं. Rajasthan PTET 2025 एग्जाम के फॉर्म 5 मार्च 2025 से भरना शुरू हो गए है.
आपको बता दे कि राजस्थान में हर वर्ष PTET 2025 यानी प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (2 वर्ष) और B.A.B.ED/B.SC.B.ED (4 वर्ष ) में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती हैं. PTET 2025 की सीटें राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में योग्यता के आधार पर तय की जाती है. Rajasthan PTET 2025 , परीक्षा के लिए आवेदन पत्र, Admit Card, सिलेबस, Eligibility इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा (Rajasthan PTET Exam Date) 2025 का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 05 मार्च 2025 से शुरू हो चुके है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025 रखी गई है.
Event | Date |
---|---|
PTET 2025 Official Notification | 04 March 2025 |
PTET 2025 Official Website | PTET VMOU KOTA 2025 |
PTET 2025 Registration Starts | 05 March 2025 |
PTET 2025 Registration Ends | 07 April 2025 |
PTET 2025 Form Correction | May 2025 (First Week) |
PTET 2025 Admit Card | June 2025 (First Week) |
PTET 2025 Exam Date | 15 June 2025 |
PTET 2025 Result | To be decided |
Rajasthan PTET 2025: कोर्स और पात्रता मानदंड (Course and Eligibility Criteria)
राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा के माध्यम से दो प्रकार के कोर्स में प्रवेश मिलता हैं जो राजस्थान के विभिन्न कॉलेज में संचालित होते हैं.
- 2 वर्षीय B.Ed कोर्स (2 Years B. Ed. Course)
- 4 वर्षीय B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed कोर्स (4 Years B.A B.Ed / B.Sc. B.Ed Course)
2 वर्षीय बीएड (B.Ed) पात्रता (2 Years B. Ed Eligibility)
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
- सामान्य वर्ग: न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य.
- SC/ST/OBC/EWS/विकलांग/विधवा/तलाकशुदा उम्मीदवार: न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य.
4 वर्षीय B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed पात्रता (4 Years B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed Eligibility)
- आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
- सामान्य वर्ग: न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य
- SC/ST/OBC/EWS/विकलांग/विधवा/तलाकशुदा उम्मीदवार: न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य
राजस्थान पीटीईटी 2025 आवेदन शुल्क (PTET 2025 Application Fee)
PTET 2025 परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क श्रेणी के आधार पर तय किया गया है। आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी नीचे दी गई है –
श्रेणी (Category) | आवेदन शुल्क (Application Fee) |
---|---|
सभी श्रेणियों के लिए (General/OBC/SC/ST/EWS/अन्य) | ₹500/- |
भुगतान के तरीके: आवेदन शुल्क का भुगतान निम्नलिखित माध्यमों से किया जा सकता है
- ऑनलाइन भुगतान (Online Payment): डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि।
- ऑफलाइन भुगतान (Offline Payment): ई-मित्र कियोस्क या बैंक चालान के माध्यम से।
राजस्थान पीटीईटी 2025 आवश्यक दस्तावेज (PTET 2025 Important Documents)
- पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG/JPG फॉर्मेट में) – 100 KB size
- हस्ताक्षर (Signature) की स्कैन कॉपी (JPEG/JPG फॉर्मेट में) – 50 KB size
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (PDF या JPG में)
- स्नातक (Graduation) की मार्कशीट (केवल 2 वर्षीय B.Ed के लिए)
- आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र (ID Proof)
- जाति प्रमाण पत्र (Category Certificate) (यदि लागू हो)
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (PWD Certificate) (यदि लागू हो)
- चालान या ऑनलाइन पेमेंट की रसीद (Fee Payment Receipt)
नोट:-
- सभी दस्तावेज स्पष्ट और वैध होने चाहिए।
- फोटो और हस्ताक्षर का बैकग्राउंड सफेद (White Background) होना चाहिए।
राजस्थान पीटीईटी 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (PTET 2025 Online Form Filling)
राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसकी संपूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है –
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले Rajasthan PTET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट (PTET 2025 VMOU KOTA) पर जाएं।
- होम पेज पर “PTET 2025 Online Application” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 2: सही कोर्स का चयन करें (Select the correct course)
- यदि आप 2 वर्षीय B.Ed कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो “PTET 2025 (2-Year B.Ed)” विकल्प चुनें।
- यदि आप 4 वर्षीय B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो “PTET 2025 (4-Year Integrated B.Ed)” विकल्प चुनें।
स्टेप 3: पंजीकरण करें (Registration Process)
- मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, राज्य, श्रेणी आदि भरें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल (User ID & Password) आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजे जाएंगे।
स्टेप 4: आवेदन पत्र भरें (Fill Application Form)
- लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें, जैसे:
- व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पिता का नाम, पता)
- शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, स्नातक विवरण)
- श्रेणी (General/OBC/SC/ST/EWS आदि)
- संपर्क जानकारी (मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी)
स्टेप 5: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- पासपोर्ट साइज फोटो (50 KB तक, JPEG/JPG फॉर्मेट)
- हस्ताक्षर (50 KB तक, JPEG/JPG फॉर्मेट)
- अन्य आवश्यक दस्तावेज (श्रेणी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि)
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें (Pay Application Fee)
- आवेदन शुल्क का भुगतान निम्नलिखित माध्यमों से करें:
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई
- ई-मित्र कियोस्क या बैंक चालान के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।
- संभावित आवेदन शुल्क: ₹500/-
स्टेप 7: आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट लें
- सभी जानकारी ध्यानपूर्वक चेक करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र को PDF में डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
Rajasthan PTET 2025 Helpline Number
Office Phone No: 0744-2471156
Mobile- 6367026526
Email ID: ptet2025@vmou.ac.in
Address : VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA
RAWATBHATA ROAD, KOTA-324010, RAJASTHAN (INDIA)
राजस्थान पीटीईटी 2025 के ऑनलाइन फॉर्म 05 मार्च 2025 से शुरू हो चुके है.
राजस्थान पीटीईटी 2025 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025 हैं.
Rajasthan PTET 2025 की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी.
Rajasthan PTET 2025 की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न आते हैं.
Rajasthan PTET 2025 की परीक्षा के लिए बेस्ट फ्री टेस्ट सीरीज हैं https://Qizo.in
Important Links
राजस्थान पीटीईटी 2025 ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) |
राजस्थान पीटीईटी 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (How To Apply Rajasthan PTET 2025) |
पीटीईटी 2025 में चालान ट्रांजैक्शन स्टेटस कैसे चेक करें? (How to Check Challan Transaction Status In PTET 2025) |
राजस्थान पीटीईटी 2025: फोटो और सिग्नेचर का साइज और फॉर्मेट (PTET 2025: Photo and Signature size and format) |
राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न (Rajasthan PTET 2025 Exam Pattern) |
राजस्थान पीटीईटी 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How To Download Rajasthan PTET 2025 Admit Card) |
पीटीईटी 2025 एडमिट कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी होती है? ( What is the information in PTET 2025 Admit card) |
परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले आवश्यक दस्तावेज (Important documents during Exam for PTET 2025) |
राजस्थान पीटीईटी 2025 उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड/चेक करें? (How To Download Rajasthan PTET 2025 Answer Key) |
राजस्थान पीटीईटी 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें (How To Download Rajasthan PTET 2025 Result ) |